थाना खटिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब किया जब्त... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 27, 2023

थाना खटिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब किया जब्त...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस द्वारा जगह-जगह चेक पोस्ट, जांच नाका एवं पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। थाना खटिया पुलिस टीम जिसमें प्रआर.332, आर. 723,663, 36वाहिनी ए कंपनी से प्रआर. 621, आर. क्र. 529,650 अस्थाई चैक पोस्ट नाका ग्राम चाटा, बैहर तिराहा पहुंच चैकिंग कार्यवाही की कार्यवाही की जा रही थी की इसी दौरान नाका चैक पोस्ट वाहन चैकिंग के एक पीले रंग की आई. 20 वाहन क्र. CG04HV.7722 को चैक किया, दौरान चैकिंग वाहन की डिक्की में कार्टून में अवैध रुप से रखी अंग्रेजी शराब बडवाईजर बीयर की 12 बाटल प्रत्येक 650ml की किमती 3180/ रु. तथा 04 बाटल डेवार्स कम्पनी की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750ml किमती 9000/-रु. की रखे मिला। अवैध शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पूँछने पर शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर उपस्थित गवाह आर. क्र. 723 जयकिशन मात्रे गवाह के समक्ष दिनांक 26.10.2023 के समय 16.30 बजे अवैध शराब एवं परिवहन करते आई. 20 एक्टिव वाहन क्र. CG04HV.7722 किमती 350000/ रु. कुल जुमला किमती 362180/रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। जप्त शुदा माल के थाना वापस आकर आरोपी चालक के विरुध्द धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

No comments:

Post a Comment