रेवांचल टाईम्स - आदिवासी जिले डिंडौरी की सीमा से छत्तीसगढ़ की सीमा लगी हुई है जहाँ पर परिवहन विभाग का बॉडर पर चैक पोस्ट बनाया गया है जहाँ पर आये दिन चेकिंग के नाम पर वाहनों खुलेआम अबैध वसूली की जाने की शिकायत आम हो चुकी है पर न कोई सुनने वाला है और न ही देखने वाला है क्योंकि इस अबैध वसूली से सब को उनके पद के हिसाब से उनका हिस्सा भी बना हुआ है, जहाँ पर ट्रक ड्राइवरो और वाहन संचालक से चेकिंग के नाम पर जम कर वसूली चल रही है और वाहन मालिको के द्वारा इस चैक पोस्ट में पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयो की शिकायत भी की जा रही है पर इन वाहन चालकों की कोई सुनवाई नही हो पा रही है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुनः चेकिंग के नाम पर चेकपोस्ट में तमिलनाडु के ट्रक चालकों से फोन पे पर ऐठ लिए पचास हजार रुपये पैसे न देने पर दी जाती है धमकी, जिसकी वाहन चालक के द्वारा थाने में हुई शिकायत, जांच चेक पोस्ट को तीन चार किमी के अंदर वाहन चेकिंग का है अधिकार, फिर भी 15 किमी दूर तक जा कर पकड़ रहे हैं वाहन और कि जा रही राशि की माँग
वही डिंडौरी मुख्यालय से पांच किमी दूर शहडोल पंडरिया हाइवे पर ग्राम तरच में स्थित परिवहन विभाग के अस्थाई चेक पोस्ट नाके पर इस मार्ग से आवाजाही करने वाले सभी प्रकार के वाहनों से चेकिंग के नाम पर खुली लूट मची हुई है। यहां पदस्थ अनाधिकृत लोगो के द्वारा विभाग के कर्मचारियों की शह पर अवैध वसूली का धंधा जमकर फल फूल रहा । इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों चालको से गाड़ी के डाक्यूमेंट में कुछ न कुछ कमी निकाल कर यहां के कर्मचारी के द्वारा जबरन धोस दिखाकर डरा धमकाकर रुपए ऐठने का काम किया जा रहा है यह चेक पोस्ट पहले भी अवैध वसूली को लेकर सुर्खियों में रहा हैं परंतु विभागीय अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के चलते यहाँ चल रहा गोरख धंधा बंद नहीं हो पा रहा है बल्कि उल्टा ही यहां के कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं हाल ही में इसी चेक पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा तमिलनाडु के बोरिंग मसीन चलाने वाले ट्रक चालकों से वाहन का परमिट न होने के नाम पर फोन पे पर ऑनलाइन पचास हजार रूपए ऐठ लिए गए।जिसकी शिकायत ट्रक चालकों ने बजाग थाने में की है।पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है थाने में की गई शिकायत के अनुसार तमिलनाडु निवासी एन करीकालन पिता नटराजन अपने साथी ट्रक चालक भारत तिवारी पिता छबिलाल, राजेंद्र यादब पिता भारत राम, छतरपुर के साथ चार ट्रक लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ से छतरपुर एमपी के लिए निकला था जब गाड़ी लेकर गोपालपुर के रास्ते जब ग्राम सैलवार के नजदीक पहुंचे तभी आरटीओ के द्वारा अनाधिकृत रूप से रखे गए उनके दो आदमियों ने ट्रक को रोक लिया। और परमिट नही होने की बात कर उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक लाख अस्सी हजार रुपए का चालान काटने की बात करने लगे। इस पर ट्रक चालकों ने इतने रुपए नही होने की बात कही जिसके बाद दोनो व्यक्तियों ने आरटीओ के एक कर्मचारियों को बुला लियाऔर फिर मामले को रफा दफा करने के लिए पचास हजार में सौदा तय हुआ। ट्रक चालक करी कालन ने सुधीर सोनवानी नाम के युवक के फोन पे नंबर 9303190619 पर रुपए ट्रांसफर करा लिए और उन्हें परमिट के नाम पर पांच हजार चार सौ की रसीद थमा दी।जिस व्यक्ति के नाम पर पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह चेक पोस्ट में अनाधिकृत रूप से तैनात है और नाका खोलने लगाने का कार्य करता है सभी पीड़ित ट्रक चालकों ने गुरुवार को बजाग थाने पहुंच कर पूरे घटनाक्रम बताते हुए लिखित शिकायत की है पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इनका कहना है..
तरच आरटीओ में तैनात कुछ लोगो के द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसकी जांच की जा रही हैं।
मोहन धुर्वे
थाना प्रभारी बजाग
No comments:
Post a Comment