जबलपुर कमिश्नर के आदेश पर सीएमएचओ डिंडोरी ने शहपुरा बीएमओ सत्येंद्र परस्ते को तत्काल जिला चिकित्सालय में उपस्थित होने के दिए निर्देश... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 27, 2023

जबलपुर कमिश्नर के आदेश पर सीएमएचओ डिंडोरी ने शहपुरा बीएमओ सत्येंद्र परस्ते को तत्काल जिला चिकित्सालय में उपस्थित होने के दिए निर्देश...



रेवांचल टाईम्स - कमिश्नर के आदेश की अवहेलना कर रहे शहपुरा बीएमओ सत्येंद्र परस्ते 

     जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा के दिनांक 16 अक्टूबर 23 के आदेश के परिपालन में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डिण्डौरी के द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 23 को एक पत्र जारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा में पदस्थ सीबीएमओ डॉ सत्येंद्र परस्ते को जिला चिकित्सालय डिंडोरी में उपस्थित होकर तत्काल संलग्न होकर अपनी सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया गया है , बीएमओ को जारी पत्र में उल्लेख है कि श्रीमान कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर के आदेश क्रमांक / 372 / समन्वय / 2023 जबलपुर दिनांक 16 /10 / 2023 के अनुसार विषयांतर्गत,संदर्भित आदेशानुसार आपको जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में संलग्न कर सेवायें प्रदान करने हेतु आदेशित किया गया है किन्तु आपके द्वारा आज दिनांक 25 / 10 / 2023 तक अपनी उपस्थिति जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में नहीं दी गई है अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के तत्काल उपरांत आप अपनी उपस्थिति जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में उपस्थिति दिया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को लेख कर दिया जायेगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी आपकी होगी।

ये था मामला- शहपुरा बीएमओ के विरूद्ध छेडछाड एवं अश्लील हरकत का मामला सामने आने और एफआईआर दर्ज होने तथा जांच पूर्ण होने तक कमिश्नर ने जांच होने तक बीएमओ सतेंद्र परस्ते को जिला चिकित्सालय में कार्य करने के आदेश दिए थे क्योकि डॉ सत्येन्द्र परस्ते विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा के विरूद्ध छेडछाड एवं अश्लील हरकतें करने के संबंध में थाना शहपुरा में एक महिला के द्वारा 08 सितम्बर 2023 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसके बाद कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा कमिश्नर जबलपुर संभाग के समक्ष उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच पूर्ण होने तक डॉ सत्येन्द्र परस्ते को जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में संलग्न किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर जबलपुर अभय वर्मा ने डिंडौरी जिले में चिकित्सकों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए डॉ सत्येन्द्र परस्ते विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक केन्द्र शहपुरा को आगामी आदेश तक जिला अस्पताल डिंडौरी में कार्य करने हेतु आदेशित किया था।


No comments:

Post a Comment