उप डाकघर धनपुरी कॉलरी के कर्मचारी बने कामचोर सर्वर न होने का फर्जी तख्ती लागा मनचाहे समय पर बंद कर देते है काम-धाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 28, 2023

उप डाकघर धनपुरी कॉलरी के कर्मचारी बने कामचोर सर्वर न होने का फर्जी तख्ती लागा मनचाहे समय पर बंद कर देते है काम-धाम

 


रेवांचल टाईम्स - प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों  उप डाकघर धनपुरी कॉलरी का हाल बेहाल है यहां के पोस्ट मास्टर साहब पोस्ट आफिस के अंदर अपने चुनिंदा एजेंटों के साथ अपने निजी स्वार्थो को ही सिद्ध करने में जुटे रहते हैं और अधिकांशतः खिड़की पर सर्वर लिंक फेल हो जाने वाला एक फर्जी बोर्ड लगा कर ग्राहकों को गुमराह करते रहते है और ग्राहक पोस्ट आफिस के चक्कर लगा-लगा कर परेशान होते रहता है।

सूत्र ये भी बताते है कि कभी-कभी तो  पोस्ट आफिस के कर्मचारीयों द्वारा पोस्ट आफिस का दरवाजे ही बंद करवा दिया जाता है जिससे ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि पोस्ट आफिस इतना जल्दी  बंद कैसे हो गया। और कभी संयोग से पोस्ट आफिस खुला है और कोई ग्राहक रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करने आया है और पोस्ट मास्टर साहब अपने एजेंटों से जरूरी बातें करने में मशगूल हैं तो ग्राहकों को वहीं लिंक सर्वर फेल हो जाने वाली फर्जी तख्ती के दर्शन करवा वापस लौटा दिया जाता है या फिर किसी और पोस्ट आफिस जाने का रास्ता दिखा दिया जाता है।

          वही जानकारी के अनुसार पोस्ट आफिस के इस ढुलमुल रवैए को देखकर ग्राहकों मे काफी रोष व्याप्त है और  उन्होनें विभाग के उच्चाधिकारियों से यह मांग और अपेक्षा की है कि उप डाकघर धनपुरी कॉलरी के इन क्रिया-कलापों में शीघ्र ही सुधार करवाया जाय।

No comments:

Post a Comment