शादी पार्टी या बड़े भंडारे का बचा हुआ भोजन खाने से गाय तबीयत बिगड़ी.... अधिक मात्रा बचा हुआ भोजन जमीन खोद कर डाले - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 28, 2023

शादी पार्टी या बड़े भंडारे का बचा हुआ भोजन खाने से गाय तबीयत बिगड़ी.... अधिक मात्रा बचा हुआ भोजन जमीन खोद कर डाले


रेवांचल टाईम्स - मंडला, अवशिष्ट पदार्थ खाने के कारण गाय माता की स्थिति बिगड़ी बहुत अधिक मात्रा में अगर बच जाता है तो शादी पार्टी या भंडारे का तो उसे जमीन पर खोद कर डालने क्योंकि बड़ी मात्रा में जहां पर भोजन बनाया जाता है अधिकांश वहा पर मसाले की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसको गाय बैल अगर खा ले तो उसकी पेट में बहुत अधिक गैस बनती है जिस कारण से गाय की जान भी जा सकती है यही आज आनंद कॉलोनी मे एक गाय माता तड़प रही थी माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संजूलता सिंगोर तत्परता के कारण गाय की जान बचपाई आपने तुरंत पशु चिकित्सालय एवं 1962 पशु एंबुलेंस में जानकारी दी एवं माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन के गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को अवगत कराया डॉक्टर की टीम एवं गोपुत्र दिलीप चंद्रोल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं तत्परता दिखाते हुए डॉक्टरों की टीम ने इलाज चालू किया जिससे लगभग 1 घंटे के इलाज की इलाज के बाद गाय माता की स्थिति कुछ स्थिर हुई हालांकि कुछ दवाइयां बाहर मेडिकल दुकान से बुलवाई गई थी पूरी दवाई पशु एंबुलेंस में उपलब्ध नहीं थी पशु एंबुलेंस के आने के पहले डॉक्टर तेकाम पशु विभाग ने आकर इलाज चालू कर दिया था भारत सरकार के आदेश के अनुसार पशु एंबुलेंस को बुलवाने पर शुल्क राशि 150 लगना तय की गई है परंतु को पुत्र दिलीप चंद्रोल ने जब पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मंडला तिवारी जी से बात किया तो आपने सभी निराश्रित गौ माता के लिए शुल्क राशि नहीं लेने का आदेश  मौखिक रूप से तत्काल किया गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर माननीय तिवारी जी का धन्यवाद अदा किया तिवारी जी ने सभी निराश्रित गौ माता के लिए पशु एंबुलेंस में लगने वाली राशि 150 रुपए निशुल्क कर दी है अगर आपकी जानकारी में कहीं पर गाय माता तकलीफ में है तो आप पशु एंबुलेंस 1962 में तत्काल फोन लगाए उसमें लगने वाली चार्ज 150/राशि निराश्रित गौ माता अगर है तो नहीं लगेगा माननीय तिवारी जी के आदेश अनुसार गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने आप सभी से निवेदन किया है कि आपके घर में अगर ज्यादा मात्रा में खाना बचता है तो उसे जमीन में गड्ढे कर कर डाल दे ताकि गाय माता की स्थिति अशिष्ट पदार्थ खाने से ना बिगड़े आज की सेवा में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही ज्योति पटेल , आलोक त्रिवेदी हरीश सेन, सिंधु पटेल, देवेंद्र पटेल ,हुलासी लाल सिंगौर ,आशीष त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी ,रविंद्र पटेल, मदन सिंह राजपूत ,रेखा सिंगौर, मीना जैन ,आप सभी का विशेष सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment