रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के मोतीनाला थाना में एक मामला सामने आया है जहाँ पर एक नाबलिक अबोध बालिका के साथ उसके चाचा ने ही दारन्दगी करते हुए उसे अपने हवस का शिकार बना डालने की जानकारी प्राप्त हुई है पुलिस ने आरोपी चाचा को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
एक दरिंदे चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया है। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने मोतीनाला पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के तुरंत बाद मोतीनाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना मोतीनाला अंतर्गत ग्राम पनारी खेड़ा में कलयुगी सगे चाचा ने अपनी ही चार वर्ष की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया है। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना मोतीनाला में की। परिजनों की शिकायत पर आरोपी चाचा पर अपराध क्रमांक 102 धारा 363, 366 ए, 376, 376 च, 376 क, ख भादवि 3/4, 5 एम, 5 एन, 6, पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है। परिजनों की शिकायत के बाद मामला कायम करते हुए मोतीनाला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा आरोपी को पकड़ने टीम गठित की गई। टीम में मोतीनाला थाना स्टाफ सहायक उप निरीक्षक टीकाराम भोयर, जगदीश जामुलकर, प्रधान आरक्षक सलगूराम झावड़े, आरक्षक प्रशांत चौधरी, राहुल पटले, मुकेश लिलहारे, शैलेश निवारे, महेश उइके, समीर मर्सकोले शामिल रहे। गठित टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment