वर्ष 2014 के प्रकरण में फरार महिला स्थायी वारंटी को थाना मवई पुलिस ने किया गिरफ्तार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 27, 2023

वर्ष 2014 के प्रकरण में फरार महिला स्थायी वारंटी को थाना मवई पुलिस ने किया गिरफ्तार...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थाई वारंटी तथा गिरफ्तारी वारंटी की तामिली हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। समस्त थाना स्तर पर टीम का गठन कर स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहें हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक को थाना प्रभारी मवई द्वारा वारंटों की तामिली हेतु बनाई गयी टीम जिसमें सउनि अनिल बिसेन, म. आर. पूजा बैरागी, चा. आर रामकुमार गुन्हेरे शामिल रहे द्वारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रांति 1878 / 14 धारा 452,294,323,506,34 ता. हि. में माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय बिछिया द्वारा जारी स्थाई वारंटी निवासी ग्राम सारंगपुर थाना विक्रमपुर जिला डिण्डौरी हॉल सकवाह थाना मवई जिला मण्डला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment