नामांकन रैली में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे उपस्थित।
रेवांचल टाईम्स - मंडला निवास विधानसभा सहित मंडला जिले के कार्यकर्ताओं मतदाताओं की उपस्थिति में फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री एवम मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन रैली में भारी संख्या में सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों और पदाधिकारियों के साथ आम जनमानस का जन सैलाब उमड़ पडा, निवास विधान सभा स्थल से लेकर अनुविभाग कार्यालय तक अपार जन सैलाब इस बात का गवाह है कि निवास विधानसभा क्षेत्र में आपकी बार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कमल खिलेगा।
मंडला में भाजपा की जीत से मध्य प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा:- भूपेंद्र यादव
निवास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा आज की नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का जोश इस बात का गवाह है कि पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को जिताने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।आज भारतीय जनता पार्टी को निवास विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर जन आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को गुमराह कर सत्ता हासिल करने का प्रयास किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सेवा भाव के साथ आदिवासी समाज के विकास और उन्नति के लिए अनेक न केवल योजनाएं बनाई बल्कि उनको धरातल पर उतारा है और आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से सांस्कृतिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पूरा करे और मध्य प्रदेश का विकास का मार्ग प्रशस्त करें केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा निवास विधानसभा क्षेत्र छोटा नहीं बल्कि बड़ा है और जनता के आशीर्वाद ने यहां के नेतृत्व को बड़ा बनाया है उन्होंने कहा कि इस नामांकन रैली में सिर्फ शामिल नहीं हुआ हूं बल्कि मंडला जिले की जनता के दर्शन करने का अद्भुत सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा श्री कुलस्ते जी के प्रयास से मंडला में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, साथ ही अनेक बड़ी योजनाएं इनके प्रयास से जिले के विकास के रूप में मिल रही है। उन्होंने कहा श्री कुलस्ते जी के निरंतर प्रयास से मंडला जिला विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा क्योंकि मध्य प्रदेश के मन में मोदी जी है।
आयोजित रैली में उन्होंने आव्हान किया कि मंडला जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाएं।
फग्गन सिंह कुलस्ते ने निवास विधानसभा की जनता से मांगा आशीर्वाद
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा निवास के प्रत्यासी फग्गन सिंह कुलस्ते ने निवास मुख्यालय में आयोजित नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने परिवार भाव के साथ हमेशा जनता की सेवा की है निवास विधानसभा क्षेत्र की विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, निवास को जिला बनाने हो रही मांग का समर्थन किया। श्री कुलस्ते ने कहा कि तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वीकृत की है तथा निवास विधानसभा क्षेत्र में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और आवागमन रोजगार के अनेक साधन हमने विकसित किए हैं उन्होंने अपने राजनीतिक सफर के दौरान जन सेवा के आने को कार्य किया जनता का स्नेह और प्रेम सदैव उन्हें मिलता रहा इस बार भी उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से विजय श्री दिलाने की अपेक्षा की और सभी से आशीर्वाद मांगा।
वही इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी विधायक देव सिंह सैयाम विधायक नंदनी मरावी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुसराम नगर पालिका नगर पंचायत जनपद पंचायत के अध्यक्ष गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment