भयमुक्त चुनाव कराने बीजाडांडी पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 27, 2023

भयमुक्त चुनाव कराने बीजाडांडी पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च...


रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई हैं इसी तारमत्म्य में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रोँ में स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ द्वारा फ्लैगमार्च निकाला जारहा है। विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन कराने के लिए शुक्रवार को बीजाडांडी पुलिस ने जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी वर्षा पटेल एवं उपनिरीक्षक रामकिशोर माथरे की अगुवाई में बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय सहित कालपी, उदयपुर में फ्लैगमार्च निकाला। वही बीजाडांडी पुलिस द्वारा आगामी 17 तारीख को भयमुक्त मतदान करने की अपील करी साथ ही अगर कोई आपराधिक तत्व किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है तो उसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दे। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक छविलाल सूर्यवंसी, रंजीत सिंह सरैया, प्रधान आरक्षक जीवन सिंह मार्को सहित पुलिस स्टाप व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment