बिछिया विधानसभा से कमलेश तेकाम ने हजारों समर्थको के साथ भरा नामांकन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 27, 2023

बिछिया विधानसभा से कमलेश तेकाम ने हजारों समर्थको के साथ भरा नामांकन...


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला की तीनों विधानसभा के लिए उमीदवार अपना अपना नामाँकन भरना शुरू हो चुके है उसी तारतम्य में भुआ बिछिया विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कमलेश तेकाम ने नामांकन फार्म दाखिल वही ने मीडिया को कमलेश तेकाम ने बताया की आज हमने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया हूँ, और आप  ये जो भीड़ देख रहे हो इनको पैसे देकर नहीं बुलाया गया है, ये बदलाव चाह रहे है और अब जनता भाजपा और कांग्रेस से दूर जाना चाह रही है और विकल्प ढूंढ रही हैं और हमारे विधानसभा की जनता है जो भाजपा और कांग्रेस के चाल चरित्र और उनके चेहरे से भलीभांति परिचित हो चुकी है, इसलिये गोंडवाना को अपना आशीर्वाद दे रही है, और मे अपने छेत्र की जनता को मिडिया के माध्यम से बताना चाहूंगा की कांग्रेस पार्टी के लोगों के द्वारा मतदाताओं के बीच ये भ्रम फैलाया जा रहा है की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा का समर्थन करती है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है जब कांग्रेस के द्वारा हमको धोखा दिया गया और हमारी पार्टी को गर्त मे ढकेलने की बहुत कोशिश की गई तब हम मजबूरन अपने पार्टी का वर्चस्व बचाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में भाजपा का समर्थन किये पर बो हमारी मज़बूरी थी जिसको कांग्रेस वाले पूरे विधानसभा छेत्र मे ढिंडोरा पीट रहे है कांग्रेस अपनी नाकामी छुपा रही है, हम पूछते है कांग्रेस की ऐसी क्या मज़बूरी थी जो मंडला और नैनपुर मे नगर पालिका मे कांग्रेस और भाजपा के साथ मिलकर बैठे है जबकी जनता के सामने एक दूसरे के कट्टर विरोधी दिखाते पर अंदर से ये भाजपा और कांग्रेस मिली हुई है, और जनता को गुमराह कर रही है ये सब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण डरे हुए है.. और मे छेत्र की जनता से अपील करता हूँ की इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए! और गोंडवाना पार्टी को आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर दे।

No comments:

Post a Comment