एफ.एस.टी.ने वाहन चैकिंग के दौरान जप्त किए लाखों रुपए - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

एफ.एस.टी.ने वाहन चैकिंग के दौरान जप्त किए लाखों रुपए



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। मंडला जिले से लगी हुई सीमा नैनपुर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं सिवनी व बालाघाट जिला से लगने वाले नैनपुर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। चुनाव को देखते हुए  अतिरिक्त बल लगा दिया गया है और गजेस्टेड अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके चलते आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। SST दल द्वारा वाहन निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक MP20CK3156 सफेद रंग की हुंडई कार में सामने की सीट पर बैठे नानकराम गुरवानी के पास रखे एक नीले रंग का छोटा थैला पीली पट्टी के अंदर रखे 500 (पांच सौ) के 580 बैंकनोट 200 (दो सौ) के • 200 बैंकनोट एवं 100 (सौ) के 155 बैंकनोट जुमला रकम 345500 (तीन लाख पैंतालीस हजार पांच सौ रूपये)  जब्त किया गया।

No comments:

Post a Comment