भूपेन्द्र वरकड़े ने की निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कांग्रेस से नही मिल पाई टिकिट... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 22, 2023

भूपेन्द्र वरकड़े ने की निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कांग्रेस से नही मिल पाई टिकिट...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला पंचायत सदस्य इंजी भूपेन्द्र वरकड़े जो कि काफी समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे और इन्हें आस थी आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उन्हें अपनी किस्मत आजमाने का मौका देगी पर ऐसा नही हुआ पर उन्होंने निवास विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर दी हालां कि वे लगातार कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, परंतु पार्टी ने निवास विधानसभा से चैनसिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसके कारण जनभावना का सम्मान तथा अपने पक्ष लोगों का प्यार और विश्वास को देखते हुए अब निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर दी वे 27 तारीख को समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुट गए है।

No comments:

Post a Comment