गोकुलधाम में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है नवरात्रि... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 22, 2023

गोकुलधाम में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है नवरात्रि...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला शहर की गोकुलधाम कालोनी में नवरात्र के 9 दिवसीय कार्यक्रम मव्यता के साथ प्रतिदिन सम्पन्न हो रहे हैं। मातारानी की भव्यता एवं डेकोरेशन श्रद्धालुओं का मनमोह ले लेते है जिसके कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दर्शन कर रहे हैं। अनवरत विशाल मण्डारे का आयोजन भी हो रहा है। मीडिया प्रभारी नवनीत साहू ने शहर के लोगों से अपील की है कि आप भी गोकुलधाम कालोनी पधारकर सभी कार्यक्रमों में कलाकारों का उत्साहवर्धन कर मातारानी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।

No comments:

Post a Comment