ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेंडमाईजेशन गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुआ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेंडमाईजेशन गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुआ

 


मंडला 16 अक्टूबर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया सोमवार को गोलमेज सभाकक्ष कलेक्टर कार्यालय मंडला में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेंडमाईजेशन कर विधानसभा क्षेत्रवार मशीनों का आवंटन किया गया। प्रथम रेंडमाईजेशन में विधानसभा क्षेत्र 105 बिछिया (अजजा), विधानसभा क्षेत्र 106 निवास (अजजा) एवं विधानसभा क्षेत्र 107 मंडला को आवंटित ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों (बीयू, सीयू, व्हीव्हीपीएटी) की सूची प्रेषित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, आरओ सोनल सिडान, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत क्षमा सराफ सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने इसके बाद ईव्हीएम वेयरहाउस पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का स्ट्राँग रूम खोलकर रेंडमाईजेशन सूची के अनुसार ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों को चिन्हित कर विधानसभावार पृथक-पृथक तथा विधानसभावार आवंटित ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनें रिटर्निंग ऑफिसरों की अभिरक्षा में सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment