मंडला 16 अक्टूबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत कई नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में खैरी, नारायणगंज, घुघरी, मोतीनाला, बबलिया माल, चौरई, इंद्री, जामगांव, पांडुकला, दादरगांव, चाबी, धनगाँव, मानेगांव, डोभी, महुआटोला में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं ने आगामी 17 नवंबर 2023 को संपन्न होने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ ली।
No comments:
Post a Comment