प्रेक्षकों के लिए लाईजिनिंग ऑफिसर और स्टेनो टाईपिस्ट नियुक्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

प्रेक्षकों के लिए लाईजिनिंग ऑफिसर और स्टेनो टाईपिस्ट नियुक्त

 

 


मंडला 16 अक्टूबर 2023

                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान निर्वाचन कार्य की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले केन्द्रीय प्रेक्षकों को जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कराने, निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने एवं अन्य व्यवस्था हेतु लाईजिनिंग ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जीएन तिवारी उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मंडला को विधानसभा क्षेत्र मंडला, एलएन दुबे उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मंडला को विधानसभा क्षेत्र बिछिया, सुमित शुक्ला सहायक यंत्री म.प्र. ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा मंडला को विधानसभा क्षेत्र निवास, पीएस मलगाम उपयंत्री कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडला को व्यय प्रेक्षक तथा आरके नामदेव, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मंडला को जागरूकता प्रेक्षक के लिए लाईजिनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षकों के जिले में आगमन और भ्रमण के दौरान उनके कार्य संपादित हेतु स्टेनोग्राफर/स्टेनोटाईपिस्ट भी नियुक्त किए गए हैं। संजय घोरमारे स्टेनो वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल मंडला को विधानसभा क्षेत्र बिछिया। संजय कुमार मरावी स्टेनो वनमंडलाधिकारी उत्पादन वनमंडल मंडला को विधानसभा क्षेत्र निवास। शिवधर सेंद्राम स्टेनो वनमंडलाधिकारी पश्चिम सामान्य वनमंडल मंडला को विधानसभा क्षेत्र मंडला। एसके खत्री स्टेनो महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंडला को व्यय प्रेक्षक और पवनकिशोर कम्प्यूटर ऑपरेटर जिला योजना कार्यालय मंडला को रिजर्व के रूप में नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment