रेवांचल टाईम्स - मंडला आबकारी विभाग की लचर व्यवस्था व कार्यवाही न होने की वजह से बीजाडांडी और नारायणगंज क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरो पर तो है ही साथ ही विभाग की मिली भगत से शराब ठेकेदार व उसके गुर्गे सुरा प्रेमियों को लुटे पड़े हैं लेकिन आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। शराब के शौकीनों ने बताया कि बीजाडांडी और नारायणगंज क्षेत्र की दुकानों पर आबकारी नियमो का पालन नही हो रहा है शराब ठेकेदार और उसके गुर्गे मनमाफिक तरीक़े से शासकीय दुकान से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री कर रहे है। लेकिन संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही करने को तैयार नही है जबकि आबकारी नियम के मुताबिक शराब दुकान ठेकेदार मूल्य से अधिक रेट में शराब नही बेंच सक्ते। साथ ही नियम के मुताबिक शराब दुकानों के कर्मचारियों व ठेकेदारों को रेट लिस्ट बाहर टाँगनी चाहिए लेकिन बीजाडांडी और नारायणगंज में कही पर भी रेट लिस्ट नही टँगी है। इन दोनों दुकानों पर अगर कोई शराब प्रेमी बिल मांगता है तो शराब दुकान के गुर्गे बिना बिल दीए रेट से अधिक पैसे लेकर भगा देते हैं। अगर कोई व्यक्ति बिल मांगने की जबरजस्ती करता है तो ये लोग मारपीट और बत्तमीजी पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे कुछ मामले पिछले कई दिनों से बीजाडांडी और नारायणगंज क्षेत्र की शराब दुकानों पर देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग मुख्यालय में बैठकर दिव्य दृष्टि से निगरानी करने में लगा हुआ है। वही हमारे खबरियों ने बताया कि जिस महिला अधिकारी को इस क्षेत्र का प्रभार है जो महीने में एक या दो बार निरीक्षण करने आती हैं बाकी दिनों मैडम साहिबा अपने घर या ऑफिस में बैठकर दिव्य दृष्टि से निगरानी करती हैं। और आने से पहले मैडम साहिबा गद्दीदार या ठेकेदारों से फोन पर संपर्क कर लेती है जिससे मैडम को सब कुछ पका पकाया मिल जाता है। इसी कारण आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बीजाडांडी व नारायणगंज क्षेत्र की शराब दुकानों पर ध्यान नही देते और ये शराब दुकानदार मनमाफिक तरीके से क्षेत्र के पान व चाय दुकानों सहित ढाबो से अवैध शराब की बिक्री करवा रहे हैं साथ ही सुरा प्रेमियों की जेब पर डांका डालते हुए बिल भी नही दे रहे है।
No comments:
Post a Comment