फरार आरोपी स्थायी वारंटी को चौकी पिंडरई पुलिस ने किया गिरफतार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 25, 2023

फरार आरोपी स्थायी वारंटी को चौकी पिंडरई पुलिस ने किया गिरफतार...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस द्वारा फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटी के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा विधान सभा चुनाव के चलते जिले के समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार आरोपी, निगरानी बदमाश, गिरफ्तारी वारंटी, स्थायी वारंटियो के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।


 थाना नैनपुर, चौकी पिंडरई के अपराध क्रमांक 06/2020 धारा 279, 337, 338, 427 भादवि व माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 14/2020 में फरार स्थायी वारंटी आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता स्व. विपतलाल विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी खुर्सीपार पुलिस चौकी पिंडरई को आज दिनांक को वारंटियो के तलाशी हेतु बनाये गये पुलिस चौकी पिंडरई के पुलिस टीम को वारंटी को बस स्टैंड केवलारी जिला सिवनी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। वारंटी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।  बता दे उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी नैनपुर द्वारा आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया था। 

        वारंट की तामीली में चौकी प्रभारी पिंडरई उप निरीक्षक राजकुमार हिरकने, प्रआर फागुलाल, आर. सुन्दर लाल, भूपेंद्र बिसेन,देवी कुमार, मआर प्रतिभा बघेल चालक महेंद्र परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment