मंडला 19 अक्टूबर 2023
जिला प्रशासन द्वारा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सघन स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले की सभी परियोजनाओं में मतदाता को उनके मताधिकार की जानकारी देते हुए उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment