मंडला 19 अक्टूबर 2023
बिछिया भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बालक माध्यमिक शाला बिछिया एवं प्राथमिक शाला बिछिया के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्हांेने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रांे में बिजली, पानी, फर्नीचर, रैम्प तथा शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार सुधार कार्य तथा रंगाई-पुताई कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में सुविधाआंे की उपलब्धता के लिए संबंधित विभाग तथा स्थानीय निकाय जिम्मेदार हैं। संबंधित अधिकारी निर्वाचन की गंभीरता को समझते हुए मतदान केन्द्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिछिया सर्जना यादव, जनपद पंचायत बिछिया सीईओ विनोद मरावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment