सेमरखापा में संचालित एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं ने अतिथि शिक्षक पर लगाये गलत व्यवहार के आरोप, एससी-एसटी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज...कलेक्टर ने लिया मामले को संज्ञान में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

सेमरखापा में संचालित एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं ने अतिथि शिक्षक पर लगाये गलत व्यवहार के आरोप, एससी-एसटी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज...कलेक्टर ने लिया मामले को संज्ञान में...




रेवांचल टाईम्स - मण्डला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अचली सेमरखापा की दो छात्राओं द्वारा विद्यालय के ही एक अतिथि शिक्षक द्वारा गलत व्यवहार की शिकायत की गई है। छात्राओं की शिकायत पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण थाने में आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने पीडि़त बच्चियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की है। साथ ही जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को तुरंत बर्खास्त कर दिया है और स्कूल के प्राचार्य एवं छात्रावास की अधीक्षक को भी नोटिस जारी किया गया है।  

शिक्षक बर्खास्त, प्राचार्य एवं अधीक्षिका को नोटिस 

वही मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक को बर्खास्त किया गया है साथ ही उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। प्राचार्य एवं अधीक्षिका से छात्राओं ने शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज करने का प्रयास किया है इसलिए उन्हें भी नोटिस दिया गया है। 

 

 आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज 

      वहीं छात्राओं की शिकायत पर उनके परिजनों की उपस्थिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण थाने में आरोपी शिक्षक के विरूद्ध एसटी-एससी एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment