मतदाता जागरुकता के लिए कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 7, 2023

मतदाता जागरुकता के लिए कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता


देनिक रेवांचल टाइम्स भुआ बिछिया मंडला शासकीय महाविद्यालय भुआ बिछिया में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में मतदान के लिए प्रेरणा देती एवं जागरुकता फैलाती रंगोलियां का निर्माण महाविद्यालय के छात्राओं ने किया प्रतियोगिता में शामिल हुईं छात्राओं ने अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री मति   डॉ.राजेश्वरी मरकाम ने कहा कि रंगोली संचार का ऐसा माध्यम है जिसके रंगों के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाना आसान हैं। उन्होंने कहा आज उन्हीं रंगों से हर मतदाता तक वोट डालने का संदेश पहुंचाकर उन्हें जागरुक करना है। इसी तरह स्विप प्रभारी नोडल अधिकारी सुखदेव सिंह वर्कड़े ने कहा कि रंगोली के माध्यम से हम हर वर्ग को मतदान के लिए जागरूक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया गया यह एक ऐसा प्रयास है जिससे प्रत्येक मतदाता को जागरुक किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment