वनग्राम भैंसादाह में चल रहा जंगलराज .... दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जिम्मेदारों की लापरवाही किया जा रहा सरकारी पैसा बर्बाद, - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 7, 2023

वनग्राम भैंसादाह में चल रहा जंगलराज .... दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जिम्मेदारों की लापरवाही किया जा रहा सरकारी पैसा बर्बाद,



रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के आदिवासी अंचलों और वनांचल ग्रामों में सरकार द्वारा विकास कार्य करते हुए वनाच्छादित क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगो को मुलभूत सुविधाएं मुहैया देने के लिए सरकार विकास कार्य करवाया जा रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के चलते कार्यों को लेकर अपनी कमियों को छुपाने में वन विभाग को प्रथम मुद्दा बनाया जाता है। शासन-प्रशासन द्वारा जनहित एवं विकास कार्यों को लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, कृषि एवं अन्य सभी विकास कार्यों की मूल आवश्यकता है, परन्तु वन विभाग को प्रथम विघ्न डालने की श्रेणी में शामिल किया जाता है। फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल कॉलेज, शिक्षा को लेकर विश्वविद्यालय, कृषि को लेकर एफ.सी.आई गोदाम जैसे अनेकों महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में विघ्न डालने की अहम भूमिका का मुख्य किरदार वन विभाग को माना गया है नतीजा सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं होते। जिले में वनग्राम भैंसादाह में एक बार फिर वन विभाग अंतर्गत शासकीय भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है और जिम्मेदारों द्वारा ऐंसे कर्मचारियों को निर्माण कार्यों की निगरानी की जवाबदारी सौंंपी गई है जिसे निर्माण कार्य को लेकर होशोहवास नहीं है। वनग्राम भैंसादाह में वन विभाग अंतर्गत शासकीय भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां चौकीदार के पद में पदस्थ प्यारेलाल यादव को भवन निर्माण की निगरानी का कार्य सौंपा गया है परन्तु जिम्मेदारों द्वारा जिस चौकीदार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उस चौकीदार को अपने कर्तव्य, दायित्व, फर्ज एवं जिम्मेदारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है, वन विभाग के चौकीदार प्यारेलाल यादव से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी मांगने पर चौकीदार द्वारा निर्माणाधीन भवन का नाम तक ज्ञात नहीं होना बताया गया।जहां वन विभाग राष्ट्रीय स्तर पर विकास कार्यों को लेकर अहम भूमिका निभाने का जिम्मा रखता है वहां किसी ऐंसे चौकीदार को निर्माण कार्यों की निगरानी सौंपा जाना जिसे निर्माण कार्यों की नाम तक ज्ञान  नहीं होवे इसमें लापरवाही का मुख्य किरदार किसे माना जाएगा, बीटगार्ड,वनरक्षक, वनपाल,डिप्टी रेंजर, वन परिक्षेत्र अधिकारी अथवा इस सम्पूर्ण लापरवाही का मुख्य किरदार जिले के आला-अधिकारियो को सौंपा जावे जिन्होंने वनग्राम के विकास को लेकर ऐंडी़-चोटी का जोर लगाया और निर्माण कार्य हेतु राशि आवंटित कराया गया परन्तु जिम्मेदारों ने शासकीय भवन निर्माण कार्यों की जवाबदारी ऐंसे चौकीदार को सौंपा है जिसे निर्माणाधीन भवन का नाम तक नहीं मालूम, जिस चौकीदार को निर्माणाधीन भवन का नाम तक नहीं मालूम होवे उस चौकीदार से भवन की निगरानी और सुरक्षा की क्या उम्मीद किया जा सकता है।इस सवाल का जवाब मांगने जब वन परिक्षेत्र अधिकारी से मांगा गया तो वन परिक्षेत्र अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मामले को लेकर विवाद करने लगे,इसी विवाद और लापरवाहियों के संबंधित विभाग के उक्त कर्मचारियों की पदोन्नति रोका गया है, उक्त कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत पहले भी शासन-प्रशासन को की जा चुकी है और उनकी इन्हीं लापरवाहियों और मनमानी रवैया के चलते शासन-प्रशासन द्वारा इन्हें आये दिन दण्डित किया जाता है और पदोन्नति में विराम लगाया गया है।

शिकायतों के चलते दण्डित किए जाने के बावजूद लापरवाही में सुधार नहीं

      जिले के वन परिक्षेत्र कार्यालय महाराजपुर की लापरवाहियों को लेकर आये दिन शिकायतों का अंबार लगा रहता है बावजूद इसके जिम्मेदारों ने अपनी लापरवाहियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।वन परिक्षेत्र कार्यालय महाराजपुर अंतर्गत वनग्राम भैंसादाह में एक बार फिर जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही एवं मनमानी रवैया अपनाए जाने का मामला सामने आया है जहां वनग्राम भैंसादाह में परिक्षेत्र अधिकारी आवासीय भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है और जिसकी निर्माणाधीन भवन की निगरानी चौकीदार प्यारेलाल यादव को सौंपा गया है उस चौकीदार को निर्माणाधीन भवन का नाम तक की जानकारी नहीं है, शासन-प्रशासन द्वारा लाखों रुपए आवंटित कर यह भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है और जिम्मेदारों द्वारा इस निर्माण कार्य की निगरानी की जवाबदारी किसी ऐंसे चौकीदार को सौंपा जाना जिसे निर्माणाधीन भवन का नाम तक ज्ञात नहीं होवे उस चौकीदार से उक्त भवन की सुरक्षा की क्या उम्मीद किया जा सकता है इस सवाल का जवाब जब जिम्मेदारों से मांगा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया कि शासन-प्रशासन द्वारा कनिष्ठ कर्मचारियों की पदोन्नति किया गया परन्तु वरिष्ठ कर्मचारियों की पदोन्नति अभी तक नहीं किया गया।इस तरह लाखों के निर्माण कार्यों में किए गए लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए जिम्मेदारों द्वारा पदोन्नति को मुख्य हथियार बनाय जा रहा है जिसका खामियाजा शासन-प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है।और जिम्मेदारों द्वारा जानबूझकर लापरवाहों को दिए जाने वाले संरक्षण के चलते दिनों-दिन लापरवाही बढ़ती जा रही है और लापरवाहों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

इनका कहना है---

01 यहां पर बिल्डिंग का काम चल रहा है,और अधिकारी बताएंगे कौन सा निर्माण चल रहा है।आप भी तो देख रहे हैं क्या काम चल रहा है हम क्या बताएंगे।

                                  प्यारेलाल यादव

                                 चौकीदार वन विभाग।

02- वनग्राम भैंसादाह का चौंकीदार प्यारेलाल यादव उसकी पत्नी बिमार होने के चलते दो दिन के अवकाश पर हैं।

                              अवधेश झारिया

                              वनरक्षक भैंसादाह।

No comments:

Post a Comment