ग्राम मुगदरा मैं शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता और उपविजेता टीम को पुरूस्कार नगद राशि, ट्राफी देकर किया गया सम्मानित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 12, 2023

ग्राम मुगदरा मैं शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता और उपविजेता टीम को पुरूस्कार नगद राशि, ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

 



 मां खैरमाई नवयुवक समिति एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बलदेव सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला, विगत 2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती से समीपस्थ ग्राम मुगदरा जन पद पंचायत नैनपुर जिला मण्डला मैं स्थानीय ग्राम पंचायत मुगदरा एवं मध्यप्रदेश शासन से पंजीकृत संस्थान " मां खैरमाई नवयुवक समिति " मुगदरा के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों युवाओं के द्वारा यहां पर स्वर्गीय बलदेव सिंह ठाकुर की स्मृति में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमों की सहभागिता रही , यहां पर महाराष्ट्र, राजस्थान, जयपुर, नागपुर, जबलपुर, मोहगांव, बिछिया,मवई, बालाघाट,भरभेली, नैनपुर, मण्डला के अलावा क्षैत्रीय ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को भी स्थान दिया। आयोजन समिति मां खैरमाई नवयुवक समिति मुगदरा के पदाधिकारियों ने बताया कि गत दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षैत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के मुख्य अतिथि मैं यहां पर जबरदस्त ओपन चैलेंज फाइनल मुकाबला राजस्थान जयपुर और नागपुर कामठी के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर ने 0 गोल कामठी 1 गोल मार कर विजेता का खिताब हासिल किया। यहां पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को नगद 55000/हजार की राशि टाफी एवं उपविजेता टीम को 25000/हजार टाफी देकर सम्मानित किया गया। यहा पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में जयपुर की टीम के साथ दो विदेशी मेहमान खिलाड़ी जिम्बाब्वे देश से यहां पर अपना शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को चार-चांद लगाये।यहा पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मां खैरमाई नवयुवक समिति मुगदरा के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं स्थानीय नवयुवाओं का इस कार्य क्रम को पूर्ण सफलता प्रदान करने में महती समर्पण भाव देखा गया। यहां पर फुटबॉल प्रतियोगिता के आरंभ से समापन तक दूरदराज के फुटबॉल प्रेमियों का पूरे दिन भारी उपस्थिति देखी गई। समिति के द्वारा यहां पर सभी प्रकार की व्यवस्था की गई जिसमें आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था टेन्ट व्यवस्था, बैठक व्यवस्था मुस्तैदी के साथ की गई।

No comments:

Post a Comment