शासकीय महाविद्यालय मवई में, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 19, 2023

शासकीय महाविद्यालय मवई में, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली...


रेवांचल टाइम्स - मंडला ' 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार 'शासकीय महाविद्यालय मवई के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली  निकाली गई 'जो महाविद्यालय से चलकर  बड चौराहा होते हुए मवई के बस स्टैंड तक गई । महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा नुक्कड़ .नाटक 'पोस्टर ' बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया |, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वंदना उरकूड़े ' सहायक प्राध्यापक राजेंद्र सोनवानी,  सहायक प्राध्यापक, नोडल प्रभारी स्वामी दयानंद प्रजापति, डॉ. मनीष सिंह, गौरी शंकर घोरे, एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment