शासकीय महाविद्यालय अंजनिया के डॉ गोविंद सिंह डांगी का हुआ चयन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 19, 2023

शासकीय महाविद्यालय अंजनिया के डॉ गोविंद सिंह डांगी का हुआ चयन





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया जिला मंडला में लगभग एक वर्ष से इतिहास विषय में अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत, सागर जिले के निवासी डॉ. गोविंद सिंह दांगी का चयन अवधेश प्रताप सिंह वि. वि. रीवा में सहायक प्राध्यापक (प्रा. भा. इति., संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग) में हुआ है समस्त महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थि डॉ. गोविंद सिंह की इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं

No comments:

Post a Comment