दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडौरी- विधायक ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस का केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य जब से बनाया गया है, तभी से विपक्षी दल और कुछ अन्य लोग उन्हें बदनाम करने में लगे हुए है आदिवासी की जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला इसी को लेकर देखा जा रहा है रविवार को अपने आवास में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक द्वारा लगाए गए आरोपो को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया गया उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है इसी का फायदा उठाकर विपक्षी दल षड्यंत्र करके मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं विधायक द्वारा शिकायतकर्ता का शपथ पत्र भी सार्वजनिक किया गया विधायक ने कहा गरीब को कुछ लोग राजनीति का मोहरा बना रहे हैं और अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे है जो उनका काम ही है देखा जा सकता है जिस प्रकार से ओंकार सिंह मरकाम जी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है प्रदेश और देश मे कांग्रेस संगठन ने उन्हें विशेष दायित्व सौंपा हुआ है जिससे लगातार उनका कद प्रदेश और देश की राजनीति में बढ़ गया है उसको देखते हुए लगातार विपक्ष के लोग राजनैतिक षड्यंत्र कर विभिन्न प्रकार की ओछी मानसिकता को लेकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं विधायक ने बताया कि डिंडोरी की पावन धरती का मैं जितना सम्मान करता हूं अभिमान करता हूं वह मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां रहने वाली जनता मेरा परिवार है मैं सदैव गरीब पिछड़े जरूरतमंद लोगों की हर समय हर संभव सहायता करने का प्रयास किया है मैंने मंत्री रहते हुए मदद योजना कर लाखों परिवारों को उसे योजना का लाभ दिलाने का काम भी किया था मेरे द्वारा कभी भी ना तो जनमानस ना ही मेरी भोली भाली आदिवासी जनता और हमारे बीच में रहने वाले व्यापारी वर्ग सामान्य जनमानस का कभी भी मेरे द्वारा किसी के भी साथ कोई छलावा नहीं किया गया है और ना ही यह मेरा स्वभाव है मुझे मेरे इसी स्वभाव की वजह से डिंडोरी की जनता ने लगातार विगत तीन पंचवर्षीय चुनाव में भारी जन समर्थन देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है 25 सितम्बर को हुई जन आक्रोश रैली में जो भारी जनसमूह डिंडौरी में देखने को मिला उससे विपक्ष के लोगो मे खलबली मच गई है 15 से 20 हजार की तादाद में जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिससे पूरे जिले सहित प्रदेश में हलचल मच गई थी मैंने तो जमीन के मालिक श्याम सिंह की हालत देखकर अपने परिवारजनों से उसे जमीन की दोगुनी कीमत दिलवाई थी गौरतलब है कि बिलगांव निवासी बोलने और सुनने में असमर्थ लालवती मार्को ने अपने पति दिव्यांग श्याम सिंह के साथ कोतवाली पहुंच गत दिनों जमीन की धोखाधडी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद से ही यह जिले के साथ प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक द्वारा अपने आवास में पत्रकारवार्ता के दौरान इसी मामले से जुडे सवालों का जबाव भी दिया गया। विधायक से जब पूछा गया कि दिव्यांग की जमीन खरीदी में नियमों का पालन किया गया है कि नहीं। उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर से चर्चा की थी।
Monday, October 2, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
विधायक पर लगे आरोप रहे बेबुनियाद , विधायक ने कहा आदिवासी नेताओ के साथ लगातार किया जा रहा है राजनैतिक षड्यंत्र
विधायक पर लगे आरोप रहे बेबुनियाद , विधायक ने कहा आदिवासी नेताओ के साथ लगातार किया जा रहा है राजनैतिक षड्यंत्र
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment