सचौली धनगांव में भारतीय किसान संघ की आवश्यक बैठक हुई आयोजित, प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल हुए शामिल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

सचौली धनगांव में भारतीय किसान संघ की आवश्यक बैठक हुई आयोजित, प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल हुए शामिल




दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा डिण्डौरी। भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी की आवश्यक बैठक रविवार को शहपुरा विकासखंड के सचौली धनगांव में आयोजित की गई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए बैठक के दौरान जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी किसानों की हर समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से बात रखती है जिसका ध्यान देते हुए जल्द से जल्द निराकरण किया जाता है वहीं जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने कहा कि भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी के गांव में जाकर किसानों की मूलभूत समस्याओं को सुनकर उनका हल करवाने का प्रयास करता है मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल ने डिंडोरी जिले की भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम लगातार किसानों की हितैषी बनकर सामने आई है जो निरंतर किसानों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसे शासन प्रशासन के समक्ष रखती है और उसका निराकरण करवाती है।

बैठक के दौरान किसानों ने सड़क, पानी, मोबाइल नेटवर्क एवं कृषि विभाग से बीज न मिलने की समस्या बताई जिस पर संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान संघ ने तत्काल बैठक पंजी में अंकित करते हुए शासन प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही इस बैठक में भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल डिंडोरी जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू ,जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू,जिला मीडिया प्रभारी भीमशंकर साहू, कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू ,जिला सदस्य उदय, तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया, सदस्य मंयक, दिलीप, शिवम, सक्रिय सदस्य शारदा प्रसाद नामदेव, कमलेश झारिया सहित सैकडों किसान बंधु एवं मात्र शक्ति उपस्थित रहे है ।

No comments:

Post a Comment