करौंदी जैतपुरी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग किनारे ददरा पहाड़ी पर किया गया पौधारोपण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

करौंदी जैतपुरी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग किनारे ददरा पहाड़ी पर किया गया पौधारोपण



दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा जिला बनाओ समिति, भारतीय किसान संघ, मप्र पटवारी संघ, धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार डेढ़ वर्षो से कम कर रही शहपुरा क्षेत्र की धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के द्वारा रविवार को "शुभ जीवन" मिशन के तहत पौधारोपण किया गया। यहां वृक्षराज पीपल और कंजी के पौधों का रोपण किया गया।

धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के पदाधिकारी एलडी सोहन साहू के द्वारा बताया गया कि उनकी समिति लगातार डेढ़ वर्षों से पौधारोपण महा अभियान चला रही है। जिसके तहत आज लगातार 71 वें रविवार को पौधारोपण किया गया। समिति ने लोगों से अपील की है कि उनकी इस महीने में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए पौधे अवश्य लगाएं। पौधारोपण के दौरान भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, शाहपुरा जिला बनाओ समिति अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू, धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, करौंदी कोटवार रमेश प्रसाद माहूलाल बनवासी, भारतीय किसान संघ सक्रिय सदस्य शारदा प्रसाद नामदेव, एमएसडब्ल्यू छात्रा पूजा साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment