रेवांचल टाईम्स - मंडला से शिरडी जा रहे युवक जो कि सुबह के लगभग समय 9:05 पर रेलवे स्टेशन चौरई मे दिल्ली जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस से एक युवक का एक्सीडेंट हो गई ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान तो बच गई पर उसके दोनों पैर कट गए जानकारी के अनुसार कि उसका नाम दुर्गेश चौधरी बता रहा है और वह मंडला जिले के जनपद भुआ बिछिया अंजनिया कर पास ग्राम खामटीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, वह दर्शन करने शिर्डी जा रहा था वह अकेला ही।
वही स्थानीय लोगो ने शोसल मीडिया में उसकी फोटो शेयर कर उसके परिजनों तक जानकारी पहुँचा रहे है क्योंकि वह युवक घायल अवस्था होने के कारण कुछ बटला नही पा रहा है।
No comments:
Post a Comment