रेवांचल टाईम्स - मण्डला आदिवासी बाहुल्य जिला मण्डला के जनपद पंचायत मण्डला अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरखापा में गरीब एवं दलित वर्गों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है।कभी विकास को लेकर तो कभी फर्जी बिल-बाऊचर के जरिए लाखों का भ्रष्टाचार करने को लेकर और अब शोषण और लापरवाही का स्तर इस कदर हावी हो गया है कि भ्रष्टाचारीयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को तक नहीं छोड़ा।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता मिशन को घर-घर पहुंचाने एवं "स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत अभियान" अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है,परन्तु स्वच्छता मिशन का यह भेदभाव गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ क्यों किया जा रहा है।मामला यह है कि ग्राम पंचायत सेमरखापा में दिनांक 01/10/2023 दिन रविवार को स्वच्छता ही सेवा मिशन अंतर्गत "कचरा मुक्त भारत" "कचरा मुक्त मध्यप्रदेश" अभियान के चलते गांव के लोगों को गांव की साफ-सफाई करने बुलाया गया,गांव की साफ-सफाई के लिए पहुंचे उन लोगों को अपने घर,वार्ड,आंगन,गांव,शहर में साफ-सफाई करने घर-परिवार, रिश्तेदारों से साफ-सफाई कराने की शपथ दिलाई गई,परन्तु स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में साफ-सफाई करने ग्राम पंचायत के कोई पंच, उपसरपंच,सरपंच, जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा उनके कोई घर-परिवार के सदस्य,रिश्तेदार कोई भी जिम्मेदार इस राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुआ।
लाभ के कार्यों में जनप्रतिनिधि पहले पहुंचते हैं
जनपद पंचायत मण्डला के ग्राम पंचायत सेमरखापा में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की पोल एवं सच्चाई लोगों के सामने खुलकर सामने आई जहां ग्राम पंचायत में कोई लाभ,फायदा तथा भ्रष्टाचार से संबंधित योजनाओं में शासकीय राशि डकारने को लेकर सरपंच,उपसरपंच,पंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी सबसे पहले उपस्थित होते हैं,परन्तु जहां श्रमदान, साफ-सफाई और मेहनत को लेकर उपस्थित होने की बात होती है वहां इन जनप्रतिनिधियों का पता नहीं चलता और मासूम गरीब तबके तथा दलित वर्गों के लोगों को भ्रमित करके बुलाया जाता है और साफ-सफाई कराकर उनकी फोटो खींचकर अपने ग्रुपों में भेजकर जिले के आला-अधिकारियो को गुमराह कर वाहवाही बटोरी जाती है जबकि सच्चाई यह है कि दिया तले अंधेरा और इस गुमराह करने की योजना में इन भ्रष्टाचारीयों तथा लापरवाहियों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन्हें संरक्षण प्रदान किया जाता है।ग्राम पंचायत सेमरखापा में राष्ट्रपिता तथा प्रधानमंत्री के नाम पर राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर हुए इस लापरवाही तथा जनप्रतिनिधियों की इन करतूतों की जानकारी जब मीडिया कर्मी के द्वारा जनपद पंचायत मण्डला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश मंडावी को दी गई तो श्री मंडावी द्वारा इन भ्रष्टाचारीयों एवं लापरवाहियों को बचाने के लिए ऐंडी-चोटी का जोर लगा दिया गया तथा उक्त लापरवाहियों एवं भ्रष्टाचारीयों की करतूतों में पर्दा डालने को लेकर सीईओ जनपद पंचायत मण्डला द्वारा हर संभव प्रयास किया गया और इन्हीं संरक्षण,बचाव तथा बढ़ावा के चलते इन भ्रष्टाचारीयों-लापरवाहियों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं और इनकी लापरवाही आमजनता से लेकर अब देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपिता के गर्दन तक पहुंच गई है।
बगैर जानकारी के लोगों के साथ ठगी कर दिला रहे शपथ
राष्ट्रीय स्वच्छता अंतर्गत स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत कार्यक्रम में पंचायत द्वारा बगैर कोई जानकारी के लोगों को गुमराहपुर्वक ग्राम के बुज़ुर्गों को सम्मान के नाम पर ठगी कर पंचायत बुलाकर अपनी करतूतों को इन मासूमों के दामन में छुपाया जा रहा है और गुमराहपुर्वक गांव की साफ-सफाई कराकर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी लाभ और वाहवाही की रोटियां सेंकी जा रही है।दैनिक जग संवाद द्वारा साफ-सफाई करने वाले मासूम जनता से कार्यक्रम को लेकर पूंछने पर पीड़ित जनता द्वारा बताया गया कि "हमें कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है,सचिव द्वारा बुजुर्गों का सम्मान करने के नाम पर हमें यहां बुलाकर हमसे साफ-सफाई कराकर फोटो खींचा जा रहा है।सचिव, सरपंच एवं मेम्बर ने हमें एक दिन पहले पंचायत पहुंचने के लिए कहा था और आज जब हम लोग पंचायत पहुंचे तो पंचायत में सरपंच,उपसरपंच,पंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य तथा कोई जनप्रतिनिधी नहीं है।" हमें मण्डला चलना है कहकर सचिव द्वारा हमें पंचायत बुलाकर हमें भ्रमितकर हमसे साफ-सफाई कराकर फोटो खींचा जा रहा है, जबकि यहां कोई जनप्रतिनिधि कभी साफ-सफाई से संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते और जबकि उक्त जनप्रतिनिधि लाभ,फायदा तथा कमाई वाले कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित हो जाते हैं।
इनका कहना है---
01-आज सभी पंचायतों में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को शामिल होना अनिवार्य था परन्तु आपके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वो क्यों उपस्थित नहीं हुए उनको नोटिस जारीकर वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।
रमेश मंडावी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत मण्डला
02-सचिव,सरपंच,मेम्बर ने हमें पंचायत बुलाया था।किस काम लिए आना है यह नहीं बताया था और हमें यहां पंचायत बुलाकर हमसे साफ-सफाई करा रहे हैं और फोटो खींच रहे हैं।
तुलेसिंह मरावी एवं अन्य ग्रामीणजन
ग्राम पंचायत सेमरखापा
No comments:
Post a Comment