रेवांचल टाईम्स - मंडला, निवास विधानसभा के नारायणगंज में कांग्रेस विधानसभा निवास अंतर्गत मण्डला होते हुए जन आक्रोश यात्रा सोमवार को नारायणगंज पहुची है, जिसमें प्रभारी पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय चयन समिति सदस्य कांग्रेस पार्टी ओमकार मरकाम, निवास विधायक अशोक मसकोले, और पंजाब शासन के पूर्व मंत्री कुलदीप नगरा प्रभारी दिनेश यादव सहप्रभारी मामूर गुड्डू जी, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, संगठन मंत्री सुकीर्ति भूषण जैन महिला अध्यक्ष शकुन जंघेला आशीष जैन युवा कांग्रेस अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य इंजी. भूपेन्द्र वरकड़े जी और सभी अनुषांगिक संघटन के पदाधिकारियों ब्लॉक मंडलम सेक्टर बूथ पदाधिकारियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही, यात्रा सुबह 10 बजे कटरा बायपास से फूलसागर होते चिरइडोंगरी भावल होते हुए नारायणगंज पहुंची।
जन आक्रोश यात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
नारायणगंज नगर में हुए कांग्रेस के जन आक्रोश कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें युवा नेता फारुख, रितेश,बल्लू, सिद्धार्थ, आशीष, राजुल, कपिल, सौरभ, मनीष विपिन,सागर, वसीम तथा नारायणगंज नगर के वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थिति रही
भूपेन्द्र वरकड़े के समर्थकों की दिखी भीड़,हुई नारेबाजी
नारायणगंज नगर में जन आक्रोश यात्रा के आगमन के साथ ही जिला पंचायत सदस्य और निवास विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले भूपेन्द्र वरकड़े के समर्थक भी भारी संख्या में हाथों में झंडे और दख्ती लेकर भूपेन्द्र वरकड़े के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए और भूपेन्द्र वरकड़े को निवास विधानसभा से टिकट देने की मांग की।
No comments:
Post a Comment