विद्वान अधिवक्ताओं ने भारतीय किसान संघ डिंडोरी की ली सदस्यता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

विद्वान अधिवक्ताओं ने भारतीय किसान संघ डिंडोरी की ली सदस्यता



दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा/डिंडोरी: - आदिवासी बाहुल्य जिला डिण्डोरी जहां पर 80 प्रतिशत आबादी कृषि में निर्भर है इसके बाद भी किसानों को खेती के समय में बिजली, पानी, खाद के लिए निरंतर संघर्ष करना पडता है जिला डिण्डोरी में भारतीय किसान संघ लागातार किसान हित में कार्य कर रही है संघ के रचनात्मक कार्य को देखकर समाज के विद्वान वर्ग अधिवक्तायों ने आज संघ के सदस्यता महाअभियान में संघ की सदस्यता ग्रहण किए इस महाअभियान में अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू, सचिव अधिवक्ता अनिल बर्मन, कोषाध्यक्ष भजन चक्रवर्ती ,अधिवक्ता राकेश अग्रवाल, अधिवक्ता अमित गुप्ता, अधिवक्ता एन एल गुप्ता, अधिवक्ता राजेन्द्र सोनी, अधिवक्ता जीएस उद्दे, अधिवक्ता अदित्य पडबार, सहित टीआर झारिया , बोला बर्मन, राजेश झारिया ने सदस्यता ग्रहण किए। 

इस बीच भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया उपस्थित रहे है

No comments:

Post a Comment