राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन..


रेवांचल टाईम्स - मंडला राज्य स्तरीय शालेय आयु वर्ग 19  हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक शिवपुरी में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 2 खिलाड़ियों अपूर्वा तेकम पिता अमर लाल तेकाम महक जांघेला पिता कृष्णा जाघेला का चयन राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में किया गया।  


सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकडे, जिला खेल अधिकारी कऩ़धीलाल मरकाम, निर्मला स्कूल की मैनेजर सिस्टर ज्योत्सना प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजुर उपप्राचार्य सिस्टर क्लारा, स्कूल की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच सुश्री सोना दुबे, पी टी आई सोनम कछवाहा, सत्यम बर्मन युकेश मिश्रा शोभना कछवाहा बजमी बैरागी प्रखर पटेल एवं जिले के समस्त खिलाड़ियों को बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment