नवनिर्मित आगनवाड़ी भवन हो गया जर्जर, जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बैठने मजबूर हैं नौनिहाल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

नवनिर्मित आगनवाड़ी भवन हो गया जर्जर, जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बैठने मजबूर हैं नौनिहाल

 



नवनिर्मित आगनवाड़ी भवन हो गया जर्जर, चार साल में एक दिन भी नहीं लगी बच्चो की पाठ शाला

 उखड़ रही टाइल्स,दो हिस्सो मे बटी बाउंड्रीवॉल,किराए के मकान में पढ रहे नौनिहाल 

ग्रामपंचायत सारंगपुर में घटिया निर्माण की खुली पोल


दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - देश का भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थी बच्चो के शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शासन अपार धनराशि खर्च कर रही हैं  परंतु भ्रष्ट सरकारी तंत्र शासन की उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा हैं कुछ ऐसा ही हाल  जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत सारंगपुर का है जहा लाखो रूपये के आगनवाड़ी भवन निर्माण में सरपंच सचिव के द्वारा घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है यहां नवीन पक्का आगनवाड़ी भवन होते हुए भी मासूमों को किराए के मकान में पढ़ना पढ़ रहा हैं।  इस मामले में महिला बाल विकास  ने भी अभी तक भवन को निर्माण एजेंसी से अपने हवाले नही लिया।  ग्राम पंचायत में महिला बाल विकास विभाग के लिए आगनवाड़ी भवन का निर्माण परियोजना मद से ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग दस लाख की लागत से कराया गया है जो की भवन चार सालों से बनकर तैयार खड़ा है नवीन भवन होने के बावजूद ग्राम के नौनिहाल बच्चे वर्षो से किराए के कच्चे मकान में विद्या अध्ययन करने मजबूर है ग्राम पंचायत ने चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक   भवन को विभाग के सुपुर्द नही किया है नवनिर्मित भवन देखरेख के आभाव में धीरे धीरे जर्जर होता जा रहा है भवन के परिसर में बनी  नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल भी कई जगहों से टूटकर दो हिस्सो मे बट चुकी है फर्श उखड़ रहा हैं। आगनवाड़ी भवन का दरवाजा हमेशा खुला रहता है जिससे यहां आसामाजिक तत्वों का डेरा बना  रहता हैं भवन के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है भवन की दीवारों में तंबाकू गुटके की पीके भवन के हालात बया कर रही हैं ग्रामीण बताते हैं की भवन के निर्माण के सालो बीत जाने के बाद भी आज तक इसका लोकार्पण नही हो पाया है ग्रामीणों ने कई बार सरपंच सचिव का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया परंतु इस दिशा में आज तक कोई कदम नहीं उठाए गए।इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव घनश्याम परस्ते गोल मोल जवाब दे रहे है उनका कहना है की भवन में लोग गंदगी करते है इसलिए शाला का संचालन नही हो पा रहा हैं रही बात भवन के हैंडओवर करने की तो जल्द ही कर दिया जाएगा । वही प्रभारी परियोजना अधिकारी का कहना है की मुझे इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है सुपरवाइजर से बात  हुई है निर्माण एजेंसी से बात करके भवन को सुपुर्द में ले लिया जाएगा। यहां सवाल यह है की क्या विभाग जर्जर हालत में भी भवन को अपने सुपुर्द ले लेगा। 


इनका कहना है 


आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं मैं दिखवा लेता हूं जो शुआ पीटर सीईओ जनपद बजाग

No comments:

Post a Comment