गर्भवती एवं धात्री माताओं ने लिया नैतिक मतदान का संकल्प - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

गर्भवती एवं धात्री माताओं ने लिया नैतिक मतदान का संकल्प

 




 

मंडला 26 अक्टूबर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का मण्डला जिल में सतत रूप से आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बीजाडांडी, नारायणगंज, मवई एवं निवास परियोजना में स्वीप कैलेण्डर के अनुसार गर्भवती एवं धात्री माताओं के मध्य मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। गर्भवती एवं धात्री माताओं ने पोस्टर एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लिखा उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं सहित अन्य स्लोगन लिखकर मतदाताओं से नैतिक मतदान की अपील की गई। इस दौरान सभी महिलाओं ने नैतिक मतदान का संकल्प भी लिया।

No comments:

Post a Comment