मंडला 26 अक्टूबर 2023
जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। लोकतंत्र के इस पर्व में जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिये निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को बीजाडांडी, मवई, निवास, खाम्हेरखेड़ा, छपरतला, मोतीनाला सहित अनेक स्थानों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता की। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं से विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने और अपने परिवार के वयस्क सदस्यों तथा आस-पड़ोस के मतदाताओं को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment