थाना मवई पुलिस ने स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

थाना मवई पुलिस ने स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. बिछिया के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले में स्थाई वारंटी तथा गिरफ्तारी वारंटी की तामिली हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी मवई द्वारा वारंटों की तामिली हेतु टीम बनाई गयी हैं । दिनाँक 26/10/23 को थाना मवई की टीम द्वारा प्र. क्र. 348/19 धारा 279, 337, 338, ता.हि. में माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय बिछिया द्वारा जारी स्थाई वारंटी सतीश कुमार पिता रघुनाथ यादव निवासी ग्राम दाढी थाना मवई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment