मंडला 26 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान नेटवर्क की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दृष्टि से आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी कंपनियां अपने नेटवर्क को बेहतर बनाएं। शेडो एरिया में नेटवर्क की व्यवस्था करें। चुनाव कार्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी कंपनियां नेटवर्क से संबंधित मेंटेनेन्स का कार्य जल्द पूरा करें। 15 से 18 नवंबर के मध्य किसी भी क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी सुधार कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment