मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदान के लिए जागरूक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदान के लिए जागरूक


रेवांचल टाईम्स - मंडला, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। मताधिकार सम्पादन। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।  मतदान जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें आज VOTE आकृति बनाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में  डॉ ज्योति सिंह डॉ निगहत खान, डॉ सीमा सिंह, डॉ संजीव सिंह, मान सिंह मरावी कार्यक्रम संयोजक राहुल विश्वकर्मा एवं छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित।

No comments:

Post a Comment