रेवांचल टाईम्स - 400 विदयार्थियों ने मतदाताओं को मताधिकार का संदेश देने की अनोखी पहल जिले में की जा रही सघन स्वीप गतिविधि
अनूपपुर 28 अक्टूबर 2023/ मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 नजदीक होने से जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सघन किया गया है। जिसके तहत बड़े आयोजन भी जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर के एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों को प्रदर्शित करते हुए जिले का नक्शा की मानव श्रृंखला बनाकर तथा जिले के विधानसभा क्षेत्र 86-कोतमा, 87-अनूपपुर, 88-पुष्पराजगढ़ व भारत निर्वाचन आयोग का लोगो को रंगोली के माध्यम से सजाया गया था।
जिला प्रशासन की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए अनूपपुर जिले का (विधानसभा क्षेत्र सहित) मानव श्रृंखला बनाई गई। स्वीप के अंतर्गत यह मानव श्रृंखला अब तक की अनोखी पहल है, जिसके माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिपं. सीईओ ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित, दिलाई गई मतदाता शपथ
मतदाता जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व निभा रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करने तथा उनसे अपील करने का रहा। इस अवसर पर मतदाता शपथ ‘‘हम शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment