भाजपा प्रत्याशी श्रीमति संपतिया उइके जनसमूह के साथ 30 अक्टूबर को भरेंगी नामांकन .......
रेवांचल टाईम्स - मण्डला विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रत्याशी श्रीमति संपतिया उइके 30 अक्टूबर को केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, मण्डला विधायक देवसिह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन रैली के पूर्व मण्डला नगर के निषादराज भवन स्टेडियम के पास स्थित मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा आयोजित की गयी है तत्पश्चात नामांकन रैली स्टेडियम से होते हुए रेडक्रास तिराहा, दीनदयाल चौक, बस स्टेंड, लालीपुर, रानी अवंतिबाई तिराहा से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग से बैगा-बैगी चौंक से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगी। मण्डला विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षों ने शक्ति केंद्र एवं बूथ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी एवं मण्डल में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्षगण, जिला कार्यसमिति, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ, मण्डल कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को नामांकन रैली में शामिल होने आग्रह किया है।
भाजपा प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी बिछिया विधानसभा से भरेंगे अपना नामांकन....
बिछिय विधानसभा की आयोजित नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते होंगे शामिल......
मण्डला :- भारतीय जनता पार्टी के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी 30 अक्टूबर को 11 बजे बिछिया अनुविभागीय कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर आयोजित नामांकन रैली एवं सभा में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि बिछिया विधानसभा की नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रातः 10.30 बजे बिछिया पहुंचकर नामांकन रैली एवं सभा में उपस्थित रहेंगे तत्पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा बालाघाट जिले की लांझी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में उपस्थित होकर मण्डला विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमति संपतिया उइके की नामांकन रैली में शामिल होंगे। बिछिया विधानसभा के नामांकन रैली भाजपा कार्यालय से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी यहां कार्यकर्ताओं के जनसमूह के साथ डॉ विजय आनंद मरावी अपना नामांकन दाखिल कर स्थानीय नागरिकों एवं मतदाताओं से जनआर्शीवाद लेंगे।
सुधीर कसार
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा मण्डला
No comments:
Post a Comment