मतदाता कंफ्यूज अब किसे करें यूज? निर्दलीय प्रत्याशियों से बिगड़ सकता है जीत का समीकरण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 29, 2023

मतदाता कंफ्यूज अब किसे करें यूज? निर्दलीय प्रत्याशियों से बिगड़ सकता है जीत का समीकरण


रेवांचल टाईम्स - मंडला विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मैदान अब धीरे-धीरे बढ़ती ठंड में गर्म हो रहा हैं निर्दलीय प्रत्याशी ने बिगाड़ा जीत का समीकरण। जिले की तीन विधानसभा सीटों में मंडला विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल रोचक मूड में पहुंच गया है खासकर कांग्रेस भाजपा से टूटकर बने निर्दलीय प्रत्याशी ने मतदाताओं को संशय में डाल दिया है कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरी उर्मिला उईके पूर्व जिनका ऑनलाइन सर्वे में नाम सबसे ऊपर चल रहा था  जिला पंचायत का चुनाव भी अभी हाल ही में अच्छे मतों से जीता है वहीं भाजपा से टूटकर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने अपना नामांकन भर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का मन बना लिया है जिन्हें आंदोलन कारी का भरपूर सहयोग मिलने की संभावनाएं है जिसे भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना है। भाजपा से पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री संपत्तिया उइके व कांग्रेस से पूर्व निवास विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले को मैदान पर है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आदिवासी बाहुल  क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व देखने को मिल है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी कमलेश टेकम को मैदान पर उतार रखा है अब जनता संशय में है वह कंफ्यूज की स्थिति है कि वह नेता जो अभी तक जनता यूज करते आए हैं अब जनता क्या नेताओं को यूज कर पाएगी यह चुनाव परिणाम आने के बाद नेताओं के द्वारा किए गए कार्यों पर निर्भर करता है अब जनता को आने वाले समय में ब बंती हुई सरकार व अपने क्षेत्र के विधायक से उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment