भक्तों का दिखा जनसैलाब, नम आंखो कृषि मंडी महारानी को दी विदाई... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 29, 2023

भक्तों का दिखा जनसैलाब, नम आंखो कृषि मंडी महारानी को दी विदाई...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति अनाज तिलहन व्यापारी संघ कृषि उपज मंडी माता रानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर का भ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल नावघाट पहुंंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।  यहां माता रानी की आकर्षित झांकी एवं विशेष साज सज्जा के साथ माता रानी के दर्शन भक्तों को मिले। सक्रिय सदस्य विकास अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनाज तिलहन व्यापारी संघ कृषि उपज मंडी द्वारा माता रानी के विसर्जन एवं चल समारोह में विशेष तरह की झांकी देखने को मिली।  मंडी की माता रानी का विसर्जन हमेशा से ही लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ता रहा है। इस वर्ष भी समिति द्वारा कुछ अभूतपूर्व आकर्षणों को सम्मिलित करने की कोशिश की गई। यहां इस वर्ष बाबा महाकाल की शाही सवारी में प्रदर्शन करने वाले भस्म रमैया भक्त मंडल उज्जैन के 35 सदस्यीय मंडल द्वारा प्रदर्शन, सुप्रसिद्ध ब्रास बैंड 30 सदस्यों के साथ शामिल हुए। तो दूसरी तरफ मायानगरी मुंबई के यंगब्वायज मार्डन बैंड नए कलेवर में, राजस्थान के ऊंट, छत्तीसगढ़ की लाईव मूव्हमेंट झांकी जिसमें गणेश जी द्वारा सिंदुरासुर का और कार्तिक जी तारकासुर का वध करते दिखाई दिए। नागपुर का प्रसिद्ध डीजे धुमाल ग्रुप, डीजे साउंड फुललाइट रही जो जनमानस के लिए आकृर्षण का केन्द्र बना।

No comments:

Post a Comment