कुम्हा घाट से सेलवारा (सिवनी) के बीच नर्मदा नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 6, 2023

कुम्हा घाट से सेलवारा (सिवनी) के बीच नर्मदा नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल...

रेवांचल टाईम्स - मंडला, जनपद पंचायत नारायणगंज क्षेत्र के ग्राम कूम्हा से सिवनी जिले के ग्राम सेलवारा के बीच नर्मदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग की स्वीकृति मंडला सांसद निवास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते  के प्रयास से लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के द्वारा प्रदान की गई है। 79 करोड़ 55 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण की आधार शिला ग्राम कूम्हा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने रखी इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।इस अवसर पर आम जनता को संबोधित करते हुए श्री कुलस्ते ने कहा कि इस पुल के बनने से मंडला और सिवनी जिले के ग्रामों का न केवल संपर्क और आवागमन सुलभ होगा  बल्कि क्षेत्र  का सामाजिक,आर्थिक और व्यापारिक रूप से भी विकास होगा। उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ भी सीधे लोगों को मिल सकेगा। वर्षों पुरानी जनमांग की स्वीकृति मिलने पर श्री कुलस्ते ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के प्रति भी आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment