मंडला जिला मुख्यालय में शीघ्र स्थापित होगा पासपोर्ट कार्यालय... केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते के प्रयास से जिले को मिलेगी सौगात - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 6, 2023

मंडला जिला मुख्यालय में शीघ्र स्थापित होगा पासपोर्ट कार्यालय... केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते के प्रयास से जिले को मिलेगी सौगात


रेवांचल टाईम्स - मंडला लोकसभा सांसद विधानसभा निवास के प्रत्याशी केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रयास से मंडला संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना को लेकर सहायक संभागीय प्रबंधक मध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेश जारी किए गए हैं  गोरतलब है कि भारत सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जिले के प्रधान डाकघर के परिसर पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल कर जन मानस को  अपना पासपोर्ट  बनवाने की सुविधा प्राप्त हो सके। पासपोर्ट सेवा केंद्र के स्थापित होने से जिले वासियों को पासपोर्ट बनवाने बाहर नहीं जाना पड़ेगा।



No comments:

Post a Comment