मां दुर्गा के 52 वें स्थापना वर्ष श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति करेंगे भव्य आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 7, 2023

मां दुर्गा के 52 वें स्थापना वर्ष श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति करेंगे भव्य आयोजन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला मां दुर्गा के 52 वें स्थापना वर्ष को अति आकर्षक बनाने के लिए इस वर्ष श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति द्वारा अनेक भव्य आयोजन किए जा रहे है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नीतेश पटैल ने बताया है कि नवरात्र में प्रत्येक दिन अनेक प्रकार की धार्मिक कार्यक्रम होंगे जो जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगा। बच्चों और वयस्कों को भक्ति से जोडऩे और उनमें प्राचीन देवी देवताओं के कार्य जैसे रक्तबीज का वध, हनुमान जी की चलित झांकी जिसमें सुरसा नामक राक्षस के साथ युद्ध आदि का संजीव शो होगा। इसके बाद मां दुर्गा जी का अलौकिक दर्शन वह भी अनेक लाईट, साउंड, शंख, नगाड़े, ढोल व शहनाई विभिन्न वाद्ययंत्र युक्त आवाज से किया जायेगा। मां दुर्गा की प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 14 फिट बताई जा रही है जो अलौकिक है। अनेक आकर्षक जैसे महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा निर्मित भव्य पंडाल जिसमें रक्त बीज के वध की चलित झांकी लाइट व साउंड के साथ संपूर्ण नवरात्र माता रानी के अलौकिक दर्शन होंगे। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण माता रानी की आकर्षक झांकी, महाराष्ट्र का फेमस ढोल 40 कलाकारों के साथ, आकर्षक साउंड और लाइट सहित छत्तीसगढ़ के पुरस्कार प्राप्त आदिवासी कि कलाकारों द्वारा 108 बाना छेदन दल का चल समारोह, हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य तांडव नृत्य, उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा सजीव श्री हनुमत एवं माता जी की सुंदर झांकी ब्रास बैंड अनेक कलाकारों के साथ होगा। इस तरह 251 कन्या पूजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में समस्त धर्मप्रेमियों का सहयोग प्राप्त हुआ है। यह आयोजन से दर्शकों, बच्चों और युवाओं के मन में पुरातन देवताओं का इतिहास दोहराया जायेगा । संपूर्ण आयोजन में समिति सभी श्रृद्धालुओं से दर्शन के लिए आमंत्रित करती है।

No comments:

Post a Comment