दशहरा महोत्सव की रही धूम, जालए गए बुराई का प्रतीक रावण.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 25, 2023

दशहरा महोत्सव की रही धूम, जालए गए बुराई का प्रतीक रावण..





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला अजनियां में दशहरा कि धूम धाम से एंव शान्ति पूर्ण सम्पन्न मनाया गया दशहरा  '24अक्टूबर 2023 मंगलवार 'मंडला जिले का सुदूर क्षेत्र भी भारतीय सामाजिक और धार्मिक उत्सव और मान्यताओं के लिए जाना जाता है इसी कड़ी में विजय दशमी महोत्सव का पर्व भी किसी भी रूप में कम नहीं शाम 8:00 बजे से ही विजयदशमी की धूम देखते ही बनती थी, 8 स्थानों में विराजित  जगत जननी की प्रतिमाओं को विशेष सज्जा और डीजे वाहनों के साथ चल समारोह के लिए तैयार किया गया वही दशहरा के पर्व में सजाई गई झांकी ग्राम के प्रति भावान कलाकारों के द्वारा राम .लक्ष्मण 'हनुमान  की भूमिका निभाने के लिए भी अलग-अलग सुपात्र कलाकारों को चुनकर मेकअप कराया गया। सभी सुपात्र कलाकारों नेबहुत गजब की भूमिका निभाई लगभग 1 किलोमीटर लंबी भीड़ भरा चल समारोह मैं प्रतिमा वाहन 'डीजे वाहन 'झांकी वाहनों से भरी सड़क पर छोटे बड़े सभी वाहनों की आवाजाही  प्रतिबंधित रही पुलिस प्रशासन भी रहा सतर्क विजयदशमी की चल समारोह में पुलिस प्रशासन पूरी टीम के साथ तैनात रहा नायब तहसीलदार मैडम भी अपनी टीम के साथ तैनात रही हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में राम रावण युद्ध आयोजित किया गया ।जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई युद्ध संवाद और प्रसंग वीडियो में देखा जा सकता है दशानन के पुतले दहन के पश्चात झिगाराघाट नदी बड़ा तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया गया

No comments:

Post a Comment