रेवांचल टाईम्स - मंडला, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मंडला संभाग की लगभग 500 से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर ग्रामीण डाक सेवक 4 अक्टूबर को सांकेतिक हड़ताल से ग्रामीण डाकघरों की शाखाओं में कामकाज ठप रहा। एक दिवसीय हड़ताल की वजह से ग्रामीण डाक घर में कामकाज प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों के डाक विभाग संबंधित कार्य नहीं हो पाए है। ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 5 दिसंबर से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी भी सूचना विभाग को डाक सेवक संघ द्वारा दी जा चुकी है। जिले के उप डाकघरों के अधीन 500 ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत हैं। इनके माध्यम से जिले के ग्रामीण अंचलों में उप डाकघरों तक पहुंचने वाली डाक बांटी जाती हैं। हड़ताल पर होने के कारण डाक से जुड़ी सभी सुविधाएं ठप रही। इससे लोगों का शक उन तक नहीं पहुंचने से परेशानी हुई। सरकारी योजनाओं की राशि का भुगतान भी ग्रामीण डाकसेवकों के माध्यम से होता है यह नहीं हो पाया। हड़ताल पर रहे डाक सेवकों की मांग है कि 8 घंटे के कार्य के साथ सरकारी सुविधाएं एवं कर्मचारी का दर्जा नियमितीकरण, एक जनवरी 2016 से कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू करने, पांच लाख की ग्रेजुएटी देने, 12, 24 एवं 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर समयबद्ध वित्तीय उन्नयन समूह बीमा पांच लाख करने 180 दिन की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाने और नगदीकरण करने की बात कही गई है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि सभी प्रकार के इंसेटिव को बंद कर वर्क लोड में लिया जाए और जीडीएस कर्मचारियों के परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने समेत अन्य मांग इसमें शामिल है। अखिल भारतीय संघ के द्वारा यह भी आगाह किया गया कि नवंबर माह के पहले उनको माग पूरी नहीं होती है तो 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का पर चले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment