अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी, बिछिया में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला आयोजित... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 5, 2023

अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी, बिछिया में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला आयोजित...


रेवांचल टाईम्स - मंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुआ बिछिया में आयुष्मान भव अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें जबलपुर मेडिकल कॉलेज से आये विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेला में करीब 600 से अधिक मरीजो का उपचार कर दवाईयां प्रदान की गई।


आयुष्मान मेले का शुभारंभ बिछिया नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे ने किया। इस मौके पर जनपद सदस्य सरिता बाई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, टेकचंद राय वहीद खान समेत बीएमओ डॉ सज्जन कुमार उड़के बीसीएम को नईम, बीईई के धुर्वे समेत चिकित्सक मौजूद रहे।


वही बिछिया विधायक ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमेशा जागरूक रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपनी बीमारियों का उपचार अवश्य कराये और विशेषज्ञ चिकित्सको से परामर्श प्राप्त करें। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर आर्मी ने किया।


आयुष्मान मेला में मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सको के अलावा विकासखण्ड विडिया के चिकित्सको ने भी सेवाएं प्रदान की। मरीजो की संबंधित जांच करते हुए उपचार प्रदान किया। दवाईयां उपलब्ध कराई गई। इस शिविर गोवर्धन सिंह धुर्वे, सीएम सिंह, शैलेन्द्र मेरावी समेत विकासखण्ड के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment